1/11
पिता परमेश्वर हम सभी से प्यार करते हैं, और प्रभु यीशु में उस ने हम को एक नया परिवार बना दिया। यीशु के चेले होकर हम ऐसी मंडली करते हैं। कोई एक व्यक्ति ऐसा प्रार्थना कीजिए कि इस संगति में हम प्रभु यीशु से सुनें और कि यीशु को महिमा मिले।