
- प-स-ब : कितने पुरुष, स्त्रियाँ, और बच्चे आम तौर पे बैठके सुनते हैं? - जाती : परमेश्वर का वचन हर एक जाति तक पहुँच जाएगा ! - 27क : कितनी कहानियाँ यहाँ पे सुनायी हैं? (यह एक से लेकर बढ़ेगा) फिर उन्हें विश्वास में आ रही है की नहीं? - 11श : कितनी कहानियाँ यहाँ पे सिखायी हैं? (यह एक से लेकर बढ़ेगा) फिर क्या वे मानके पालन करते है की नहीं? - बपतिस्मा : इन में से, कितने लोगों ने विश्वास करके बपतिस्मा लिया है? - प्रभु में बने रहना (पौधा) : क्या यहाँ पे यीशु में बने रहना की बातें और तरीक़ा दिखाया-सिखाया? फिर, क्या ये लोग ख़ुद करते हैं? - जाना : क्या यहाँ पे चेले बनाने की बातें और तरीक़ा दिखाया-सिखाया? फिर, क्या ये लोग अपनाके प्रयास करते हैं? - कलीसिया : अगर ये लोग विश्वास करेंगे, तो क्या ये अपने घर और जगह में कलीसिया बन जाएँगे या फिर एक से जुड़ेंगे जो बन चुकी है?

- प-स-ब : कितने पुरुष, स्त्रियाँ, और बच्चे आम तौर पे मिलने आते हैं? - बपतिस्मा : (अंदर) कितने इस कलीसिया के किसी व्यक्ति से लिया? (बाहर) कितने लोगों ने किसी बाहर के व्यक्ति से बपतिस्मा लिया? - प्रभु भोज : (अंदर) क्या ये लोग ख़ुद लेते हैं या (बाहर) किसी बाहर वाले लीडर का इंतज़ार करते हैं? - दान देना : (अंदर) क्या इकट्ठे हुए पैसे इस कलीसिया में इस्तेमाल किए जाते हैं या (बाहर) किसी बाहर अगुवे को दिये जाते हैं? - वचन / सीखना : (बाएं) कितने घरों ने पूरा बनना-बनाना-बनवाना शिक्षा सिख करके अपनाया है? (दाएं) कितने घर अभी सिख रहे हैं? - प्रेम : क्या प्रेम सभों के बीच में है ? क्या कोई लड़ाई-तनाव चल रही है ? - जाना : (बाएं) कलीसिया के कितने लोग अभी चेले बनाने का प्रयास ख़ुद करते हैं? (दाएं) कितने नयी कलीसिया इस कलीसिया के द्वारा स्थापित हुई हैं? - अगुवे : हर अगुवे के नाम लिख के ✔️ लगाना अगर 1 तीमुथियुस 3 के अनुसार उनका परख हुआ।