1. जिसको आप सुसमाचार सुनाने वाले हैं, उन से पूछना की उन के लिए क्या प्रार्थना करें, फिर उसी समय उन के लिए प्रार्थना करना।
2. अपनी सरल गवाही सुनाना
a)यीशु को जानने के पहले आपका जीवन कैसा था?
b)यीशु का सुसमाचार आपके पास कैसे पहुँचा? यीशु ने आपको कैसे बचाया?
c)यीशु की ज्योति में चलते-चलते, आपका जीवन कैसा बदल गया?
3. सुसमाचार सुनाना
4. उन से पूछना, क्या वे और उनके परिवार परमेश्वर के वचन से यीशु के विषय में और भी सीखना चाहेंगे कि नहीं ? है तो आप उनके घर कब जाएँगे।